मन की बात को संबोधित करते हुए, मोदी ने की ये बड़ी बातें

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 नवंबर देशवासियों के लिए खास दिन बताते हुए रविवार को कहा कि इसे और यादगार बनाने के लिए संसद में विशेष आयोजन के साथ देशभर में पूरे साल अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे।

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 नवंबर देशवासियों के लिए खास दिन बताते हुए रविवार को कहा कि इसे और यादगार बनाने के लिए संसद में विशेष आयोजन के साथ देशभर में पूरे साल अलग -अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे।

यह भी पढ़ें: मन की बात पीएम मोदी बोले- अयोध्या फैसले पर लोगों ने देशहित को सर्वोपरि माना 

मोदी ने अपने मासिक 'मन की बात' कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा दो दिन बाद 26 नवम्बर है। यह दिन पूरे देश के लिए बहुत ख़ास है। हमारे गणतंत्र के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन को हम संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। इस बार का संविधान दिवस अपने आप में विशेष है क्योंकि इस बार संविधान को अपनाने के 70 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर संसद में विशेष आयोजन होगा और फिर साल भर पूरे देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। (वार्ता)










संबंधित समाचार