सपा सांसद डिंपल यादव डाइनामाइट न्यूज़ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोलीं- जल्द फूटेगा भाजपा के झूठ का घड़ा

डीएन ब्यूरो

समाजवादी पार्टी की सांसद और स्टार प्रचारक डिंपल यादव ने कुशीनगर में रोड शो के दौरान डाइनामाइट न्यूज़ के साथ विशेष बातचीत की, जिसमें उन्होंने दावा किया इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



कुशीनगर: समाजवादी पार्टी की सांसद और स्टार प्रचारक डिंपल यादव बधुवार को कुशीनगर में इंडिया गठबंधन और सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करने पहुंची। इस मौके पर डिंपल के स्वागत के लिये वहां भारी भीड़ रही और महिलाओं ने डिंपल की आरती उतारी।

रोड शो के व्यस्त कार्यक्रम के बीच डिंपल यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के एडिटर-इन-चीफ मनोज टिबड़ेवाल आकाश के साथ एक इंटरव्यू में भाजपा पर कई तंज कसे। यूपी में 80 सीटों के जीत से जुड़े सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा का भाजपा का झूठ का घड़ा भर चुका है और यह जल्द फूटने वाला है। 

सपा सांसद में इस इंटरव्यू में एक अन्य सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा लोगों का ध्यान भटकाने का काम करती है। लोगों का ध्यान भटकाने के लिये ही नारी वंदन अधिनियम बिल लाया गया ये कब लागू होगा इसका कोई पता नहीं। इस कानून में पिछड़ी, दलित, अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक महिलाओं की क्या भूमिका होगी, इसको लेकर भी इसमें कोई पारदर्शिता नहीं है।

यह भी पढ़ें | इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल ने सिसवा में किया उद्घाटन, बोले मंडल में वीरेंद्र चौधरी की होगी सबसे बड़ी जीत

उन्होंने कहा कहा कि सरकार ने देश के नौजवालों के साथ धोखा किया। हमारा देश युवाओं का देश बन गया है। समाजवादी पार्टी को युवाओं का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। युवा समझ सकते हैं कि हमारा देश की परिस्थितियां आज किस हाल में है और इस हाल से देश को कैसे आगे लेकर जाना है। 

डिंपल यादव ने कहा कि नारी वंदन अधिनियम बिल को लागू करने की समय सीमा भी तय नहीं की गई है। भाजपा कभी ऐसे काम नहीं करती, जिसमें देश और देश के लोगों का कोई हित हो।

डाइनामाइट न्यूज़ के एक सवाल के जवाब में सपा सांसद ने कहा कि आज देश में रोजगार के लिए हाहाकार मची हुई है। किसानों, माताओं-बहनों को महंगाई का सामना करना पड़ रहा है। समाज का हर वर्ग हर तरह से महंगाई का सामना कर रहा है। देश की अर्थव्यस्था चरमराई हुई है। 

यह भी पढ़ें | Lok Sabha Poll: मैनपुरी में डिंपल यादव ने BJP सरकार पर बोला हमला, कहा- देश में इमरजेंसी का माहौल

उन्होंने कहा कि महंगाई महामारी की तरह फैली हुई है। देश के सामने कई बड़े मुद्दे हैं। लोग इस बार इन्हीं मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं। लोग लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिये भी वोट कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के शुरूआती चरणों में सरकार के इशारे पर प्रशासन ने दवाब बनाने का प्रयास किया। लोग इनकी सभी बातों को समझ रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई, महिला सुरक्षा, किसानों को एमएसपी, हमारे जवानों, शिक्षामित्रों से जुड़े बड़े सवाल है। ये सभी जनता जानती है। जैसे-जैसे चुनाव अगले चरण की तरफ बढ़े, वैसे-वैसे लोगों का हमें समर्थन मिलता और बढ़ता जा रहा है। लोग सरकार के खिलाफ खुलकर सामने आये हैं। 

डिंपल यादव ने भाजपा का नाम लिये बगैर कहा कि जो लोग यूपी में 80 में 80 सीटें जीतने की बात कर रहे हैं, वे सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं। ये सरकार लगातार झूठ बोलती आई है। इनके झूठ का घड़ा भर चुका है औऱ वह जल्द फूटने जा रहा है।
 










संबंधित समाचार