Uttar Pradesh: रक्षाबंधन पर देवरिया पहुंचे सपा नेता अवनीश यादव, शहीद संतोष की बेटियों से बंधवाई राखी
उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले संतोष यादव इसी साल देश की सेवा करते हुए शहीद हो गए थे। सपा नेता अवनीश यादव ने शहीद संतोष यादव की बेटियों से राखी बंधवाकर ये खास बातें कहीं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़
देवरिया: इसी साल शहीद हुए संतोष यादव की बेटियों के चेहरे पर रक्षाबंधन के मौके पर तब मुस्कान आ गई, जब उन्होंने अपने भाई के रूप में सपा नेता अवनीश यादव को अपने घर पर देखा। अवनीश ने संतोष की बेटियों से राखी बंधवाई और उनसे सुरक्षा का वादा किया।
अवनीश यादव ने कहा कि आपका भाई आजीवन आपके साथ है। जीवन के हर मोड़ पर आपके भाई का आशीर्वाद और सहयोग आपके साथ रहेगा।
यह भी पढ़ें |
देवरिया: खुद को सीओ एटीएस बताकर रौब झाड़ने वाला युवक हुआ गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के मुताबिक अवनीश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व सपा नेता हैं।
यह भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर छाया मातम, गुजरात में सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत
यह भी पढ़ें |
आजम पर कसे शिकंजे से भड़की सपा के रामपुर में प्रदर्शन के एलान से प्रशासन के फूले हाथ पैर.. सीमाएं सील, भारी पुलिस बल तैनात
19 फरवरी को शहीद हुए थे संतोष
देवरिया जिले के रुद्रपुर के कोरवा गांव के रहने वाले संतोष यादव भारतीय सेना में कार्यरत थे। 19 फरवरी 2022 को आतंकी हमले में संतोष यादव शहीद हो गए। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी का नाम जान्हवी है, जो 10 साल की हैं और छोटी बेटी का नाम कंचन है, जो 7 साल की है।