Rakshabandhan 2025: घर पर बनाएं बजट-फ्रेंडली और यूनिक राखी थाली, इन आसान स्टेप्स से
रक्षाबंधन पर थाली की सजावट भी उतनी ही जरूरी है जितनी राखी की रस्म। इस बार थाली को दीजिए ट्रेंडी और पारंपरिक टच। अगर आप इस साल अपनी राखी की थाली को पारंपरिक और ट्रेंडी अंदाज में सजाना चाहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है। जानिए कैसे बनाएं घर पर ही खूबसूरत और क्रिएटिव राखी थाली।