एसपी सोमेंद्र मीना ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पहनाई माला, दिया ये गिफ्ट

डीएन संवाददाता

महराजगंज जनपद में नवंबर में पूरे माह चलने वाले यातायात माह का शुभारंभ किया गया। एसपी ने जागरुकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

एसपी ने दिखाई हरी झंडी
एसपी ने दिखाई हरी झंडी


महराजगंजः यातायात माह नवंबर 2024 के अंतर्गत नगर तिराहे पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना द्वारा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात पुलिस व होमगार्ड के जवानों में यातायात रैली में सहभागिता की।

यह भी पढ़ें | चौक थाने पहुंचे एसपी-डीएम, इन मामलों का किया निस्तारण

इस दौरान एसपी ने दो पहिया, चार पहिया वाहनों को रोककर खुद यातायात के नियमों के पालन का पाठ पढाया। उन्होंने चार पहिया वाहन स्वामियों से सीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने की अपील की। यही नहीं दो पहिया वाहनों को हेलमेट पहनकर, नशे में वाहन न चलाने की सलाह दी गई। 
फ्री बांटे हेलमेट 
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने जागरूकता रैली के दौरान आसपास से गुजरने वाले बगैर हेलमेट वाले दो पहिया गाड़ियों को रोका। उन्हें माला पहनाकर पहले तो सम्मानित किया उसके बाद फ्री में हेलमेट पहनाकर उन्हें सदा हेलमेट का प्रयोग करने का वायदा भी लिया। कुछ वाहन चालकों ने एसपी के इस अनुकरणीय पहल पर उनका अभिवादन कर सड़क नियमों का सदैव पालन का वादा किया।

यह भी पढ़ें | छठ पर्व को लेकर बृजमनगंज ब्लॉक में बड़ी बैठक, लिये गये ये बड़े फैसले

एसपी ने फ्री में हेलमेट बांटे 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात सदर, निचलौल, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, प्रभारी यातायात, उपनिरीक्षक यातायात कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे। 










संबंधित समाचार