पुलिस सेवा को 34 वर्षों बाद कहा अलविदा, एसपी ने दी भावभीनी विदाई

डीएन संवाददाता

महराजगंज में पुलिस विभाग में कार्यरत अनुचर ओ पी रामकरन ने अपने 34 वर्ष 6 माह व 11 दिन के कार्यकाल पूरे किए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

विदाई समारोह
विदाई समारोह


महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बुधवार को पुलिस विभाग में कार्यरत अनुचर ओपी रामकरनको भावभीन विदाई दी। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उनका स्वागत करते हुए एसपी ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में वह हमेशा अनुसाशित रहे।

एसपी ने कहा कि रामकरन ने अपने कर्तव्यों का उन्होंने पूरी ईमानदारी से निर्वहन भी किया। इनसे अन्य लोगों को भी सीख मिलती है। 

यह भी पढ़ें | चौक थाने पहुंचे एसपी-डीएम, इन मामलों का किया निस्तारण

पुलिस वाहन से पहुंचाया घर 
अनुचर ओ. पी. रामकरन ने पुलिस विभाग में अपने 34 वर्ष 6 माह व 11 दिन के कार्यकाल को पूरा करने के बाद सेवानिवृति ली। एसपी ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंटकर उनके आगामी सुखमय जीवन की कामना के साथ पुलिस वाहन से उन्हें घर रवाना किया।

इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण, कर्मचारियों ने भी रामकरन को शुभकामनाएं दी। 

यह भी पढ़ें | एसपी सोमेंद्र मीना ने बिना हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को पहनाई माला, दिया ये गिफ्ट










संबंधित समाचार