पुलिस सेवा को 34 वर्षों बाद कहा अलविदा, एसपी ने दी भावभीनी विदाई

महराजगंज में पुलिस विभाग में कार्यरत अनुचर ओ पी रामकरन ने अपने 34 वर्ष 6 माह व 11 दिन के कार्यकाल पूरे किए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 October 2024, 3:56 PM IST
google-preferred

महराजगंजः पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बुधवार को पुलिस विभाग में कार्यरत अनुचर ओपी रामकरनको भावभीन विदाई दी। पुलिस कार्यालय सभागार में आयोजित विदाई समारोह में उनका स्वागत करते हुए एसपी ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में वह हमेशा अनुसाशित रहे।

एसपी ने कहा कि रामकरन ने अपने कर्तव्यों का उन्होंने पूरी ईमानदारी से निर्वहन भी किया। इनसे अन्य लोगों को भी सीख मिलती है। 

पुलिस वाहन से पहुंचाया घर 
अनुचर ओ. पी. रामकरन ने पुलिस विभाग में अपने 34 वर्ष 6 माह व 11 दिन के कार्यकाल को पूरा करने के बाद सेवानिवृति ली। एसपी ने उन्हें अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंटकर उनके आगामी सुखमय जीवन की कामना के साथ पुलिस वाहन से उन्हें घर रवाना किया।

इस अवसर पर समस्त अधिकारीगण, कर्मचारियों ने भी रामकरन को शुभकामनाएं दी।