अखिलेश यादव के निर्देशों पर कल दिल्ली पहुंचेगा सपा प्रतिनिधिमंडल, जहांगीरपुरी में बस्ती उजाड़ने की करेगा जांच
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत उजाड़ी गई बस्ती और दुकानों की जांच के लिये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के बाद चलाए गए अतिक्रमण विरोधी अभियान की चर्चा पूरे देश में हो रही है। यहां दिल्ली नगर निगम द्वारा बुलडोजर चलवाकर कुछ रिहायश और दुकानों को तोड़ा गया है। इस संबंध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का गठन किया गया है, जो कल दिल्ली पहुंचकर मामले की जांच करेगा और पार्टी अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा।
अखिलेश यादव ने जहांगीरपुरी इलाके में जाकर अतिक्रमण अभियान के तहत बस्ती को उजाड़ने की जांच के लिये जिस कमेटी का गठन किया गया है, उसमें सपा सांसद शफीकुर्रहमान वर्क, एसटी हसन (सांसद), विशम्भर प्रसाद निषाद (सांसद राज्यसभा), रविप्रकाश प्रकाश वर्मा (पूर्व सासंद सपा) और जावेद अली खान (पूर्व सासंद सपा) शामिल हैं।
यह भी पढ़ें |
अखिलेश यादव के निर्देश पर 26 सितंबर को देवरिया जायेगा सपा प्रतिनिधिमंडल, जानिये उत्पीड़न से जुड़ा पूरा मामला
यह भी पढ़ें |
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर बोले अखिलेश यादव, कहा- ये बड़ी साजिश का हिस्सा
सपा की जांच कमेटी के उक्त प्रतिनिधिमंडल कल 22 जनवरी को जहांगीरपुरी इलाके में पहुंचकर जांच करेंगे और उसके बाद केंद्रीय कार्यालय नई दिल्ली और प्रदेश कार्यालय लखनऊ को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।