सोमवार को गोरखपुर पहुंचेगा सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल, मिलेगा पीड़ित निषाद परिवार से
यूपी के गोरखपुर में 9 दिसंबर को सपा का एक प्रतिनिधिमण्डल शिवधनी निषाद की हत्या के संबंध में शोकाकुल परिवार से मुलाकात करने जाएगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये खबर।
गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधिमण्डल 9 दिसंबर को गोरखपुर जाएगा। सपा का यह प्रतिनिधिमण्डल शिवधनी निषाद की हत्या के संबंध में शोकाकुल परिवार से मुलाकात करेगा।
यह भी पढ़ें |
Gorakhpur: गोरखपुर में सपा नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नहीं मिलने दिया निषाद हत्याकांड के पीड़ितों से
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सहजनवां विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत थाना गीडा के अमटौरा गांव में रामधनी निषाद के पुत्र शिवधनी निषाद की गांव के ही दबंग व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना की जानकारी और शोकाकुल परिवार से मिलने के लिए सपा का प्रतिनिधिमण्डल 9 तारीख को अमटौरा गांव जाएगा।
यह भी पढ़ें |
गोरखपुर में हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामद
कौन-कौन शामिल रहेगा सपा प्रतिनिधिमण्डल?
सपा के इस प्रतिनिधिमण्डल में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप, पूर्व विधायक विजय बहादुर यादव, वरिष्ठ सपा नेता सुनील सिंह, सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, महानगर अध्यक्ष शब्बीर कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष सनगीना प्रसाद साहनी, पूर्व पिपराइच विधानसभा प्रत्याशी अमरेन्द्र निषाद और सहजनवां विधानसभा अध्यक्ष मनीष कमाण्डो शामिल रहेंगे।