

आरक्षित अभ्यारण क्षेत्र में झांझनपुर तथा सोनरा नहर के पास जगपुर द्वितीय बीच से पिकअप द्वारा सागौन की लकड़ी बरामद की गयी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: मुखबिर की सूचना पर आज बुधवार को सुबह करीब 5 बजे आरक्षित अभ्यारण क्षेत्र में जगपुर द्वितीय बीच से पिकअप द्वारा सागौन की लकड़ी निकलने की सूचना वन विभाग की टीम को मिली।
झांझनपुर तथा सोनरा नहर गठबंदी के पास सागौन की लकड़ी का बोटा बरामद किया गया। पिकअप गाड़ी नंबर यूपी 53 जेटी 9159 पर 8 बोटा सागौन की लकड़ी का बोटा बरामद किया गया।
टीम में रहे शामिल
बरामद करने वाले टीम में वन सुरक्षा अधिकारी मोहन सिंह, वन क्षेत्राधिकार पकड़ी सुशांत त्रिपाठी, राजेश यादव, रामसजन यादव, वन दरोगा बलिराम तथा दक्षिण चौक के स्टाफ शामिल रहे। बरामद लकड़ी को वन विभाग अधिनियम के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है।