Char Dham Yatra 2021: चार धाम के कपाट खुलने से पहले SOP जारी, जानें कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट के साथ क्या हैं और शर्तें

उत्तराखंड में स्थित चार धाम के कपाट खुलने से पहले एसओपी जारी कर दी गई है। मानक गाइडलाइन के तहत बताया गया है कि कौन यात्रा में जा सकेगा और किन शर्तों पर। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 May 2021, 1:37 PM IST
google-preferred

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर के बीच चार धाम यात्रा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। चार धाम के कपाट खुलने से पहले एसओपी जारी कर दी गई है।

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री में केवल रावल, पुजारीगण और मंदिरों से जुड़े स्थानीय हक हकूक धारी, पंडा पुरोहित, कर्मचारी व अधिकारी ही जा सकेंगे। यही नहीं, सभी को अपने साथ कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट रखना भी ज़रूरी होगा।

चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने एसओपी जारी कर दी है। जिसके तहत चारों धामों के कपाट रोजाना सुबह सात से शाम सात बजे तक ही खोले जाएंगे। 

धामों में कोविड-19 प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। धामों के कपाट पूर्व निर्धारित तिथियों पर सांकेतिक रूप से खुलेंगे और परंपरागत रूप से पूजा अर्चना चलती रहेगी। लेकिन किसी भी श्रद्धालु को चारधाम यात्रा पर आने की अनुमति नहीं होगी।

बता दें कि चौदह मई को अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे। रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ के कपाट 17 मई को जबकि चमोली जिले में स्थित बदरीनाथ के कपाट उसके एक दिन बाद 18 मई को खोले जाएंगे।

Published : 
  • 4 May 2021, 1:37 PM IST

Advertisement
Advertisement