सोनभद्र: सड़क किनारे ट्रक को अनियंत्रित ट्रक ने मारी टक्कर.. खलासी की मौके पर मौत

सोनभद्र जनपद में तेज रफ्तार से दौड़ रही एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित हो गई और उसने एक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी जिसमें खलासी की मौके पर ही मौत हो गई है। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 January 2019, 1:05 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के चंडी होटल के पास फ्लाई ओवर पर तेज रफ्तार से दौड़ रही बालू लदी एक हाइवा ट्रक अनियंत्रित हो गई और उसने एक खड़ी ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इसमें हाइवा के खलासी की मौके पर ही मौत हो गई और हाइवा के परखच्चे उड़ गए जबकि ड्राइवर मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : सोनभद्र: अंधविश्वास ने छीन ली एक महिला की जॉब.. डायन बताकर नौकरी से निकाला 

जांच में जुटी पुलिस

मृतक के पिता महेंद्र का कहना है कि उन्हें नही पता कि घटना कैसे हुई। आज पुलिस की सूचना के बाद उन्हें जानकारी मिली।

यह भी पढ़ें: सोनभद्र: गृह कलह से तंग आकर युवक ने लगाई फांसी

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में सोनभद्र के एसडीएम शादाब असलम और सीओ सिटी राहुल मिश्रा का कहना है कि एक हाइवा ने एक खड़ी ट्रक को टक्कर मार दिया है जिसमें खलासी की मौत हो गई है। खलासी का नाम रमाकांत बताया जा रहा है। 19 वर्षीय रमाकांत महेंद्र का पुत्र है तथा सलखन का रहने वाला है। हाइवा ट्रक के मालिक ने दाह संस्कार के लिए परिजनों को 35000 रुपये दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।