सोनभद्र: पिकनिक मनाने गया युवक डूबा नगवां बांध में, शव बरामद

सोनभद्र के माची थाना क्षेत्र में नगवां बांध में रविवार को पिकनिक मनाने गया युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2024, 8:52 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: (Sonbhadra) माची थाना (Machi Police Station) क्षेत्र में नगवां बांध (Nagwa Dam) में रविवार को पिकनिक (Picnic) मनाने गया युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में बह गया। जिससे हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घण्टों चले रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operatrion) के बाद शव को बरामद कर लिया गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की हुई पहचान 

जानकारी के अनुसार रायपुर थाना क्षेत्र के कोहरवल निवासी ज्योतिष पटेल (39) पुत्र विजय परिजनों संग हाईडील कालोनी रॉबर्ट्सगंज में रहता है। वहां से अपने पाच छः दोस्तों के साथ रविवार को माची थाना स्थित नगवां बांध पर पिकनीक मनाने गये हुए थे। शाम पांच के करीब नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव पानी में डुबता चला गया। जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना तुरंत माची थाने को दी गयी।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने गोताखोरों को ढुढने के लिए बुलाया रात अधिक हो जाने पर खोजबीन ज्यादा देर तक नहीं हो सकी। हालांकि गोताखोरों ने सोमवार को सुबह से ही बांध में खोज जारी रखा गया। दोपहर लगभग 2:30 बजे बांध में चट्टान में फंसे शव को बरामद करने में सफलता हाथ लगी। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी।