सोनभद्र: जुलूस में साम्प्रदायिक नारो का वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के बीजपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम चौक पर वारावफात जुलूस के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक नारा बुलंद करना महंगा पड़ गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

थाना बीजापुर, सोनभद्र
थाना बीजापुर, सोनभद्र


सोनभद्र: (Sonbhadra) बीजपुर थाना (Bijpur Police Station) क्षेत्र  के श्रीराम चौक (Shri Ramm Chowk) पर सोमवार को वारावफात जुलूस (Varawafat procession) के दौरान धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सांप्रदायिक नारा (Communal slogan) बुलंद करना महंगा पड़ गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस (Police) ने वायरल वीडियो (Video Viral) को संज्ञान में लेकर चार युवकों को गिरफ्तार किया है और अन्य आरोपियों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। 

सर तन से जुदा के लगे नारे 

पुलिस की कार्यवाही से संबंधित लोगो में हड़कंप मचा हुआ है। बता दे कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में युवक गुस्ताके नबी की एक ही सजा सर तन से जुदा, सर तन से जुदा नारा लगा रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों में खलबली मच गई। सीएम योगी समेत पुलिस के उच्च अधिकारियों को ट्वीट कर तत्काल आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हरकत में आई बीजपुर पुलिस ने वीडियो की जांच की तो जांच में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे की पुष्टि हुई।

चार गिरफ्तार

जिसके बाद चार आरोपी युवक परवेज सिद्दकी पुत्र स्व मंसूर अहमद, मंसूर पुत्र शौकत  अली, तौकीर खां पुत्र गुलाम मुस्तफा, अनवर पुत्र जसमुद्दीन  सहित कुछ अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 353 (1)सी,196(B)भारतीय न्याय संहिता 2023 अभियोग पंजीकृत कर पुलिस जांच में जुट गई। वही धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले नारे पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया बीजपुर थाना क्षेत्र में बारावफात जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। संबंधित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है।










संबंधित समाचार