

उत्तर प्रदेश में नशाखोरी और तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोनभद्र जिले में एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता मिली हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश में नशाखोरी और तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोनभद्र जिले में एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त अभियान को बड़ी सफलता मिली हैं। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पुलिस और एसटीएफ ने लगभग 23 किलो गांजे के साथ दो अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया हैं। इस तस्करों का जाल कई राज्यों तक फैला हुआ बताया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने इस तस्करों को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इको प्वाइंट हनुमान मंदिर के पास दबोचा।
पुलिस को तस्करों के पास से दो वाहन, दो मोबाइल फोन, 4 ATM कार्ड बरामद हुए हैं। पकड़े गए दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार तस्करों द्वारा बरामद किया गया गांजा ओडिशा से लाया गया था और वाराणसी में सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने NDPS ACT और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।