सोनभद्र: लगातार बढ़ रहा सोन नदी का जलस्तर, निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा, रेलवे विभाग में भी मची खलबली

सोनभद्र में कई नदिया बरसात के मौसम पर उफान पर है। जिसके वजह से निचले इलाकों और डूब क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 August 2024, 5:15 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद में कई नदिया बरसात के मौसम पर उफान पर है। जिसके वजह से निचले इलाकों और डूब क्षेत्र में रहने वाले रहवासियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। चोपन स्थित सोमेश्वर महादेव घाट पूरी तरह से जलमग्न हो गया। सोन नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोनभद्र और सोनभद्र से सटे एमपी के क्षेत्रों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सोन नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। गनीमत अभी है कि नदी का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है। लेकिन स्थित यही रही तो सोन नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर सकता है। वही चोपन रेलवे की नदी स्थित वाटर सप्लाई रूम में पानी भर जाने से रेलवे विभाग में खलबली मची हुई है। 

ऐहतियातन रेलवे विभाग ने पानी सप्लाई वाली मोटर को निकालकर शिफ्ट कर दिया है। मोटर निकालने में दर्जनों रेलवे स्टाफ लगे हुए थे। अगर नदी का जलस्तर ऐसे ही बना रहा तो मोटर को बने दूसरे रूम में शिफ्ट किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेलवे बिजली विभाग चोपन के भूपेंद्र कुमार ने बताया कि बने रूम में यहां से पानी मोटर से उठाकर फ़िल्टर होता है। जिसके बाद रेलवे कॉलोनी ले जाया जाता है जो 3000 लोगों का प्यास बुझाता है। पानी का जलस्तर बढ़ने से अब समस्या हो रही है। इसलिए दूसरा विकल्प खोजा जा रहा है।  किसी भी विभाग की तरफ से कोई अलर्ट नहीं मिला था। एकाएक जलस्तर आज जलस्तर बढ़ गया 1 घंटे में पानी पूरे सैलाब में बदल गई। डेम का फाटक खुला है कि नहीं इसकी जानकारी हमे नहीं है।

Published : 
  • 4 August 2024, 5:15 PM IST