सोनभद्र: त्रिवेणी एक्सप्रेस से निकला धुआं, इस अफवाह से मचा स्टेशन पर हड़कंप

सोनभद्र के खैराही रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज से कुंभ तीर्थ यात्रियों समेत अन्य यात्रियों में भरी ट्रेन में अचानक हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 February 2025, 4:40 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: खैराही रेलवे स्टेशन के पास प्रयागराज से कुंभ तीर्थ यात्रियों समेत अन्य यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया ज़ब 15074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस के पहियों का ब्रेक जाम होने से एकाएक रुक गईं। बता दें कि इस दौरान यात्रियों में खलबली मच गई कुछ यात्रियों ने ब्रेक जाम होने के बाद उठे धुएं को देखकर आग लगने की अफवाह फैला दी। जिससे यात्री परेशान हो गए और ट्रेन से नीचे उतर गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खैराही रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन लगभग एक घंटे खड़ी होने से यात्रियों के बीच और ख़ौफ़ की स्थित बन गईं। रेलवे की टेक्निकल टीम और अन्य कर्मचारियों द्वारा ट्रेन की पूरी जांच के बाद आगे चोपन जंक्शन रेलवे स्टेशन को रवाना किया गया। हालांकि आग लगने की सूचना पूरी तरह निराधार निकली। 

यात्रियों ने बताया त्रिवेणी डाउन एक्सप्रेस पर सवार होकर वो अपने गंतब्य को जा रहे थे और उन्हे चोपन रेलवे स्टेशन पर उतरना था। इसी दौरान सोनभद्र के खैराही रेलवे स्टेशन के पास किसी ने ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैला दी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया और यात्री ट्रेन से नीचे जल्दी-जल्दी उतरने लगे।

अफवाह के बाद ट्रेन से उतरे यात्री

ड्राइवर और गॉर्ड की सूचना पर तत्काल रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने ट्रेन की जांच की तो पाया की ट्रेन के पहिए जाम हो गए थे जिस वजह से धुआं निकल रहा था। जिससे यात्रियों में आग लगने की अफवाह फैल गई। लगभग घंटो बाद ट्रेन को दुरुस्त कर आगे की तरफ रवाना किया गया।

ट्रेन से निकलता धुआं

सोनभद्र रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत ने बताया प्रयागराज से त्रिवेणी एक्सप्रेस वापस चोपन जा रही थी इसी  दौरान यात्रियों ने खैराही रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर चेन पुलिंग की बार-बार चेन पुलिंग करने के चलते ट्रेन का पहिया जाम हो गया और उसमें से धुंआ निकलने लगा, जिससे यात्रियों ने आग लगने की अफवाह फैला दी आग लगने जैसी कोई घटना नहीं हुई है। बाद में ट्रेन के पहियों को ठीक करके आगे रवाना किया गया।