

यूपी के सोनभद्र में बारिश के चलते कई थर्मल परियोजनाओं में बिजली के उत्पादन में कमी आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: जनपद के ओबरा में भारी बारिश (Rain) के कारण जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त है तो वही कई क्षेत्रों में बिजली (power) की आपूर्ति ठप है। लगातार बारिश बिजली घरों (Power Plants) के लिए मुसीबत बनी हुई है। एनसीएल (NCL mines) की खदानों से बिजलीघरों में गीला कोयला पहुंचने के कारण ओबरा परियोजना (Obra Project) सहित तीन परियोजनाओं (Projects) का उत्पादन लुढ़क गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ओबरा बी परियोजना की तो 200×200 मेगावाट वाली पांचों इकाई बंद करनी पड़ी। हालांकि एक इकाई को लाइटअप कर ली गई है।
परियोजना प्रबंधन के मुताबिक ठप इकाइयों से शीघ्र उत्पादन शुरू हो सके, इसके प्रयास जारी हैं।
कोयला गीला होने से मशीन हो रही बंद
ओबरा सीजीएम आरके अग्रवाल ने बताया कि ओबरा सी प्लांट की इकाइयां चल रही है और लोड पर है। हालांकि ओबरा बी की कोलिंग प्लांट बहुत पुरानी होने की वजह से उसमें समस्या आ रही है। दो दिनों की भारी बरसात की वजह से कोयला गीला हो गया। कोयला गीला होने से मशीन लोड नहीं ले पाई और एक-एक करके मशीन बंद हो गई।
आरके अग्रवाल ने बताया कि अभी पांचो मशीन बंद हैं। एक मशीन लाइटअप हो गई है और एक मशीन शाम तक लोड पर आ जाएगी। उसको चालू करने की तैयारी चल रही है।