Sonbhadra News: बाइक सवार ने 7 वर्षीय बच्ची को मारी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

यूपी के सोनभद्र में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 19 March 2025, 12:08 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के बघाडू गांव में दुखद घटना हो गई। बुधवार को एक बेलगाम बाइक सवार ने 7 वर्षीय बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे छात्रा लहूलुहान हो कर बेसुध हो गईं।

घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को सीएचसी दुद्धि पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृत बच्ची की पहचान 7 वर्षीय अंजनी पुत्री अमरसिंह निवासी बघाडू  के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मासूम अपने घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इस दौरान रास्ते में एक अनियंत्रित बाइक सवार ने बच्ची को रौंद दिया। बाइक की चपेट में आने से जिससे बच्ची गंभीर रूप से जख़्मी हो गई। बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल ले गए जहां बच्ची ने दम तोड़ दिया। हालांकि आरोपी बाइक सवार को ग्रामीणों पकड़ लिया।

अस्पताल प्रशासन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।

खबर अपडेट हो रही है...

Published : 
  • 19 March 2025, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement