सोनभद्र: 3 मासूमों से मां की ममता का उठा साया, प्रसूता की मौत, परिजनो ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

सोनभद्र में एक बार फिर हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही की वजह से दो 3 मासूमों से मां की ममता का साया उठ गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 25 July 2024, 9:20 AM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले में एक बार फिर हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाही की वजह से दो 3 मासूमों से मां की ममता का साया उठ गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चिकित्सकों की लापरवाही से जहां विवाहिता की प्रसव के दौरान मौत हो गई तो वही नवजात की हालत गंभीर बनी हुई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के जइत गांव निवासी कमलेश जो अपने पत्नी की डिलीवरी के लिए कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 दिन पूर्व भर्ती कराया था। मंगलवार दोपहर बाद अचानक चिकित्सकों की लापरवाही से डिलीवरी के बाद पत्नी ममता देवी (28) की हालत ख़राब हो गई और ममता को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। लेकिन वाराणसी पहुंचने से पहले ममता की मौत हो गई। 

जिसके बात बौखलाए परिजनों ने बुधवार की सुबह डॉक्टर पर लापरवाही जताते हुए विरोध जताया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। 

परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही जताते हुए विरोध जताया

पीड़ित पति ने बताया कि पूर्व में मेरा एक लड़का और एक लड़की है यह तीसरी डिलीवरी थी। जिसको लेकर पत्नी को भर्ती कराया गया था। मंगलवार दोपहर बाद बिटिया ने जन्म लिया। पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों द्वारा कुछ बताया नहीं गया और गोल मटोल करते हुए हालत गंभीर दिखाकर वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी पहुंचने से पहले पत्नी की मौत हो गई। मौत पर अस्पताल संचालक से वार्ता की गई तो उनके द्वारा कुछ नहीं बताया गया। गोल मटोल करके बात डाल दी गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवादादात के अनुसार वही निजी अस्पताल में प्रसूता की मौत के मामले में डीएम बद्रीनाथ सिंह ने संज्ञान में ले लिया है। साथ ही डीएम ने घटना की जांच का आदेश भी दे दिया है। जिसके बाद सीएमओ ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन के अंदर  रिपोर्ट देनी की बात कही है।

Published : 
  • 25 July 2024, 9:20 AM IST

Advertisement
Advertisement