सोनभद्र: भारी बारिश से अताप परियोजना के नाले का पानी खेत और घरों में घुसा, लाखों की क्षति

डीएन ब्यूरो

यूपी के सोनभद्र में भारी बारिश के कारण अताप परियोजना के नाला का पानी खेत व घरों में घुस गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नाले का पानी पहुंचा घरों में
नाले का पानी पहुंचा घरों में


सोनभद्र: जनपद के अनपरा थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव के डकहिया टोले में मूसलाधार बारिश के कारण काश्तकार के घर और खेतों में पानी भर गया, जिससे किसान को लाखों की क्षति हुई है। काश्तकार ने परियोजना प्रबंधन से मकान व फसल क्षतिपूर्ति की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मामला अनपरा क्षेत्र के पिपरी गांव के टोला डकहिया का है। 

नाले के पानी से खेत खलियान जलमग्न

अताप परियोजना द्वारा अपशिष्ट राख को बांध में पहुंचाने के लिए बनाये पाइपलाइन व नाला का पानी ओवरफ्लो होने से मकान के कई कमरे जमींदोज हो गये, साथ ही खेतों की फसल भी बर्बाद हो गयी। ऊर्जांचल में दो दिनों से हो रही बरसात ने जहां आम जनमानस को घरों में दुबकने के लिए मजबूर कर दिया तो वहीं तटीय क्षेत्र में रहने वाले किसानों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है।

मौका मुआवना करते आपदा प्रबंधन के अधिकारी

रामाशंकर बैसवार पुत्र स्व धर्मदेव ने बताया कि वह अपने परिवार सहित 5 बीघा 12 बिस्वा के अपने पुस्तैनी भूमि पर वर्षों से मकान बनाकर निवास करने के साथ खेती - बाड़ी कर परिवार का जीविकोपार्जन करते हैं, लेकिन घर के बगल में ही एक नाला है, दो दिन के भारी बरसात के कारण वह उफनाया और पानी घरों में घुसकर मकान को जमींदोज कर दिया। 

रामाशंकर बैसवार  ने बताया कि पानी घुसने से गृहस्थी का सारा सामान नष्ट हो गया और खेत की सारी फसल चौपाट हो गई। चारों ओर पानी ही पानी जमा हुआ है।

अताप परियोजना द्वारा परियोजना से निकलने वाले अपशिष्ट राख को पाइपलाइन एवं नाले के माध्यम से राख को अन्य स्थान बांध में पहुंचाया जाता है लेकिन नाले की सफाई न होने से यह बरसात के मौसम में ओवरफ्लो होकर हमारे घरों में घुस जाता है जिसकी शिकायत कई बार परियोजना के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से की गई लेकिन केवल खानापूर्ति की जाती है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि परियोजना के अधिकारी इतनी लापरवाह है की जिला प्रशासन के निर्देश को भी धता बताकर पूर्व में लेखपाल द्वारा मुआयना कर बनाये गये क्षतिपूर्ति राशि करीब 8,लाख 64हजार रुपये भी अब तक नहीं दी गई। 

रविवार को सूचना पर मौके का मुआयना करने क्षेत्रीय लेखपाल वर्षा वर्मा, अताप परियोजना के सुप्रिडेंट इंजीनियर आरपी मल, सीआईएसएफ कर्मी सहित स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से हुई क्षति के बारे में जानकारी ली। 

लेखपाल वर्षा ने बताया जांच रिपोर्ट कानूनगो को प्रेषित कर दी गई है। क्षतिपूर्ति के आकलन के बाद आपदा प्रबंधन सहायता राशि पीड़ित को दी जाएगी। 










संबंधित समाचार