सोनभद्र: घर से गायब वृद्ध का मिला शव, इलाके में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार को एक वृद्ध का शव बरामद हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 March 2024, 5:30 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के खैरहवा गांव में नदी के समीप एक पेड़ के नीचे एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। 

यह भी पढ़ें: यूपी के अलीगढ़ से लापता अधेड़ का शव जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बरामद

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान पुरुषोत्तम (65) पुत्र दसयी अगरिया निवासी गुरदह धौरहवा की रुप में की गई है।

जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के खैरहवा गांव में नदी के किनारे पेड़ के नीचे सुबह ग्रामीणों एवं चरवाहों ने अधेड़ व्यक्ति का शव देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना  प्रधान और चोपन पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें: अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी, मौके पर पहुंचे एसपी, हत्या की आशंका 

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक करीब चार दिन पूर्व अपने घर से गायब था, लेकिन आज उसका शव नदी के किनारे पेड़ के नीचे पाया गया है। 
मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने लगी। ग्रामीणों एवं प्रधान ने मृतक की पहचान पुरुषोत्तम (65) पुत्र दसयी अगरिया निवासी गुरदह धौरहवा टोला के रुप में की। 

परिजनों ने बताया कि पुरुषोत्तम घर से बीते सप्ताह शुक्रवार को बाहर गये हुए थे। उन्होंने वृर्द की काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। लेकिन उनका शव आज सुबह चरवाहों द्वारा देखा गया। 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Published : 
  • 29 March 2024, 5:30 PM IST

Advertisement
Advertisement