Sonbhadra Accident: ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, दूसरा गंभीर

डीएन ब्यूरो

सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के मदेनिया मोड़ के पास अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मौके पर जमा लोगों की भीड़
मौके पर जमा लोगों की भीड़


सोनभद्र: जनपद के करमा थाना क्षेत्र के मदेनिया मोड़ के पास अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के बिचपई गांव निवासी रोहित पटेल 24 वर्ष पुत्र राम मूरत सिंह और उसका भाई आदर्श पटेल पुत्र रामसूरत दोनों भदोही पुलिस के मेडिकल परीक्षण के लिए गए थे। वापस आते समय करमा बाजार के समीप अज्ञात ट्रेलर की चपेट में आ गए। वाहन बुरी तरीके से सर पर चढ़ गया। जिससे रोहित की मौत मौके पर हो गई।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में बड़ा सड़क हादसा, बोलेरो और पिकअप की जोरदार टक्कर, आधा दर्जन लोग घायल

वही प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि मृतक और घायल दोनों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

 

यह भी पढ़ें | Road Accident in Basti: रोडवेज बस ने पिकअप को मारी टक्कर, एक की मौत, पांच घायल










संबंधित समाचार