Crime in UP: बेटे ने सौतेली मां का गला दबाकर की हत्या

महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डीगही में जमीनी विवाद इस कदर बढ़ गया की एक बेटा माँ का हत्यारा बन बैठा। जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद खुद थाने जाकर पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 April 2020, 6:52 PM IST
google-preferred

ठूठीबारी: महराजगंज जिले के ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डीगही में जमीनी विवाद इस कदर बढ़ गया की एक बेटा माँ का हत्यारा बन बैठा। जबकि वारदात को अंजाम देने के बाद खुद थाने जाकर पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

शुक्रवार की दोपहर ठूठीबारी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा डीगही में मामूली जमीनी विवाद में कलयुगी बेटे ने सौतेली माँ का गल्ला घोंटकर मार डाला। बताते चले की बेटे व माँ बाप में सम्पति को लेकर आये दिन झगड़ा होता रहता था। इस झगडे से तंग आकर बेटे की माँ रम्भा देवी व पति राजेन्द्र सहानी अपनी बेटी के घर चले गए जिसका शादी ग्राम डीगही के लमुआ टोले पर किये है वही शुक्रवार की दोपहर रम्भा देवी खेत में काम करने चली गयी।

जैसे ही वह काम करके घर पहुंची घर पहुंची तो बेटे से किसी बात को लेकर कहा सुनी इतनी बढ़ गयी की 30 वर्षीय सुनील साहनी ने अपनी सौतेली माँ का गला दबाकर मार डाला। और घटना को अंजाम देने के बाद खुद थाने जाकर अपना कबूल स्वीकार किया।

मौके पर ठूठीबारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल पहुचे तत्काल जानकारी के बाद क्षेत्राधिकारी निचलौल रणविजय सिंह, तथा अपर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शुक्ला ने किया मौके का मुआयना किया। जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।