दिल्ली में सूरज और बादल की आंखमिचौली से लोगों को भीषण गर्मी से मिली राहत, जानिये मौसम का हाल

डीएन ब्यूरो

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 49 डिग्री सेल्सियस तापमान में झुलसे दिल्लीवासियों को सूरज और बादल के बीच आंखमिचौली से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत मिली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी के प्रकोस से थोड़ा राहत (फाइल फोटो )
दिल्ली में भीषण गर्मी के प्रकोस से थोड़ा राहत (फाइल फोटो )


नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 49 डिग्री सेल्सियस तापमान में झुलसे दिल्ली वासियों को सूरज और बादल के बीच आंखमिचौली से मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से थोड़ी राहत मिली।

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि आज अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। विभाग ने कहा, “गरज के साथ बिजली चमकने की आसार के बीच आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है।”

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून निर्धारित समय से छह दिन पहले पहुंच गया है। राष्ट्रीय राजधानी में आज का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 57 प्रतिशत दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने पहले ही इस सप्ताह लू नहीं चलने और तापमान 41 और 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान जताया है। विभाग ने कहा कि 20 मई से तापमान में बढ़ोतरी होने और अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने कहा कि अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आसपास के क्षेत्रों में मानसून के साथ दक्षिण-पश्चिमी हवाओं के तेज चलने से बारिश शुरू हो गई है। अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों, अंडमान द्वीप समूह और पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने का अनुमान है।

अगले दो दिनों में तमिलनाडु और लक्षद्वीप क्षेत्र में भारी बारिश होने के आसार हैं। कल तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में भी भारी बारिश होने का अनुमान है। (यूनिवार्ता)
  










संबंधित समाचार