फतेहपुर: सामाजिक संगठनों ने अंबेडकर प्रतिमा हटाने और महाकुंभ भगदड़ पर जताई नाराजगी

फतेहपुर में अंबेडकर समिति के कार्यकर्ताओं ने दो प्रमुख मुद्दों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 February 2025, 3:37 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जनपद में मां भुइयां देवी ट्रस्ट और अंबेडकर समिति के कार्यकर्ताओं ने दो प्रमुख मुद्दों को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। संगठनों ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर अपनी मांगें उठाईं और प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपील की।  

पहला मुद्दा पंजाब में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा हटाने का है, जिसे लेकर संगठनों ने कड़ा विरोध जताया। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की घटनाएं दोबारा हुईं, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।  

दूसरा अहम मुद्दा प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या की रात हुई भगदड़ से जुड़ा है। संगठन के प्रतिनिधि उपेंद्र कुमार के अनुसार, इस हादसे में कई लोग हताहत हुए, लेकिन सरकार ने अब तक न तो मृतकों का आधिकारिक आंकड़ा जारी किया और न ही लापता लोगों की तलाश के लिए ठोस कदम उठाए हैं।  

संगठनों ने कहा कि कई परिवार अब भी अपने गुमशुदा परिजनों की तलाश में हैं, जो संगम स्नान के लिए गए थे और अब तक घर नहीं लौटे। उन्होंने सरकार से भगदड़ में मृत और घायल हुए लोगों की पूरी सूची जारी करने और प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

Published : 
  • 7 February 2025, 3:37 PM IST