

आगरा से अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के इनामी बदमाश को यूपी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आगरा: एसटीएफ को उत्तर प्रदेश काफी दिनों से राजस्थान और उत्तर प्रदेश के जनपदों में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था।
एसटीएफ द्वारा साल 2023 राजस्थान के थाना भरतपुर में इनामी बदमाश कृष्णा को गिरफ्तार किया था, अब वह अपराधी आगरा में रहकर अवैध हथियारों की तस्करी करने लगा है और मंगलवार को किसी को हथियार देने वाला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एसटीएफ आगरा की एक टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँच कर मुखबिर की निशानदेही पर इनामी बदमाश कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का कबूलनामा
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साल 2016 में उसके दोस्त राजू का झगड़ा कपिल नाम के लड़के से हुआ था। उसने मारपीट की रिपोर्ट मथुरा गेट भरतपुर में कराई, जिसका बाद मे राजीनामा हो गया। साल 2017 योगी सरंपच सेनावली, थाना उधोगनगर, भरतपुर जो उसके ननसार भी है। इनके ही जमीनी विवाद में झगडा हो गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना डींग गेट में 307 का मुकदमा लिखा गया था, जिसमे 20 दिन बाद जमानत हो गयी थी। जिसके बाद भरतपुर में गोली चला दी थी, उसमें मुकुट लवानिया की मौत हो गयी थी, जिसका थाना भरतपुर गेट में मुकदमा लिखा गया था। उसमे वह दूसरी बार जेल गया फिर 2022 में जमानत पर आ गया।
जेल जाने के बाद आर्थिक तंगी होने पर पुनः उसने ग्राम हाथियों जनपद मथुरा से पिस्टल व तमंचा खरीद कर अन्य जगह सप्लाई का काम शुरू कर दिया। पिस्टल पर 15000 से 20000 हजार रूपये व तमंचा पर 3000 से 4000 रूपये बच जाते हैं।
बरामदगी
1. 9 एमएम पिस्टल
2. दो जिन्दा कारतूस 9 एमएम
3. 4 तमंचे 315 बोर
4. 9 जिन्दा कारतूस 315 बोर
5. इओन कार
6. आईफोन मोबाइल
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र हीरो सिंह उर्फ हरी सिंह निवासी हथैनी, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर राजस्थान। अस्थाई निवासी म०न 04 विनायक गार्डन, फेस-03 रोहता सदरबाजार, कमिश्नरेट आगरा।
No related posts found.