Smuggling Of Gold: आईजीआई एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का भंडाफोड़, जानिए कहां छुपाया था सोना

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2025, 6:38 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की टीम ने बड़ी तस्करी का खुलाशा किया है। कस्टम की टीम ने तलाश के दौरान एक करोड़ 41 लाख रुपए का गोल्ड बरामद किया है। जिसे छुपाकर अलग-अलग ट्रॉली बैग में मेटल के अंदर लाया गया था।

कस्टम अधिकारी ने बताया कि 13 जनवरी की आधी रात कस्टम के एयर इंटेलीजेंस यूनिट की टीम ने बहरीन से आईजीआई एयरपोर्ट पर पहुंचे एक भारतीय हवाई यात्री से गोल्ड की एक खेप बरामद की।

अधिकारी ने बताया कि सोना को ट्रॉली बैग के अंदर 15 सिल्वर के वायर के अंदर इनबिल्ट करके लाया गया था। छानबीन के बाद उसे निकाला गया तो एक किलो 528 ग्राम गोल्ड बरामद किया गया। जिसकी कीमत 1 करोड़ 11 लाख 15 हजार 283 बताई जा रही है

दोनों ही मामलों को मिलाकर कस्टम की टीम ने कुल 1 किलो 948 ग्राम गोल्ड बरामद किया। जिसकी कीमत 1 करोड़ 41 लाख 70 हजार 531 रुपए है। कस्टम की टीम ने बरामद किए गए गोल्ड को जब्त कर लिया है और आरोपी के हवाई यात्रियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: