जानलेवा बना अंगीठी का धुआं, दम घुटने से दिल्ली में महिला और बेटे की मौत
दिल्ली में एक महिला और उसके दो साल के बेटे की कमरे में जल रही कोयले की अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नयी दिल्ली: दिल्ली में एक महिला और उसके दो साल के बेटे की कमरे में जल रही कोयले की अंगीठी के धुएं के कारण दम घुटने से मौत हो गई।
महिला के पति और दो अन्य बच्चों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में हो रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह छह बजकर 16 मिनट पर पुलिस को उनकी हालत के बारे में सूचित किया गया और उन्हें दक्षिण दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके से अस्पताल ले जाया गया।
यह भी पढ़ें: भारतीय Boxer मंदीप जांगड़ा ने अमेरिका में इंटरकांन्टिनेंटल खिताब जीता
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: नोएडा में सड़क हादसे में युवक की मौत
उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान अंजलि (23) और उसके बेटे शंभू की मौत हो गई। दिनेश, दिव्यांश (छह) और देवांशी (चार) अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस ने कहा कि संदेह है कि शनिवार-रविवार की रात अंगीठी का धुंआ कमरे में भर गया जो बिल्कुल हवादार नहीं था।
सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग आमतौर पर खुद को गर्म रखने के लिए अंगीठी जलाते हैं।
यह भी पढ़ें: परीक्षा पे चर्चा में प्रधानमंत्री ने छात्रों को बताई ये ज्ञान की बातें, जानिए क्या हैं ये गुरु मंत्र
यह भी पढ़ें |
पालम में सोया हुआ था परिवार शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग,मची चीख-पुकार,महिला की मौत पति और दो बेटे भी झुलसे
एक अधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी का संदेह नहीं है और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 174 के तहत जांच की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने कहा कि परिवार असोला में पिछले दो साल से किराए के मकान में रहता था।
उन्होंने कहा कि दिनेश मैदान गढ़ी इलाके में एक फार्महाउस में माली के रूप में काम करता है।