Delhi University की दीवारों पर लिखे ‘चुनाव बहिष्कार’ के स्लोगन, मौरिस नगर थाने में FIR दर्ज

दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में असामाजिक तत्वों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवार पर ‘चुनाव का बहिष्कार करो’, ‘नक्सलबाड़ी जिंदाबाद’, ‘मार्क्सवाद जिंदाबाद’ जैसे नारे लिख दिए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 May 2024, 12:07 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी की सात संसदीय सीटों पर शनिवार 25 मई को वोटिंग है, इसके मद्देनजर गुरुवार को चुनाव प्रचार बंद हो गया है, लेकिन इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां असामाजिक तत्वों ने कॉलेज की दीवार पर 'चुनाव‌ का बहिष्कार करो' जैसे नारे लिख दिए हैं।  मामले में  मौरिस नगर थाने में पुलिस शिकायत की गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय के नार्थ कैंपस में असामाजिक तत्वों ने श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स ( एसआरसीसी) की दीवार पर 'चुनाव का बहिष्कार करो', 'नक्सलबाड़ी जिंदाबाद', 'मार्क्सवाद जिंदाबाद' जैसे नारे लिख दिए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मौरिस नगर थाने में शिकायत कर इस घटना में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई और तुरंत इसे मिटाने की मांग की है। 

Published :