फतेहपुर: तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में दिव्यांग बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज उत्तर प्राथमिक विद्यालय, एलई, शिक्षा क्षेत्र ऐरायां, फतेहपुर के प्रांगण में संपन्न हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 November 2024, 4:03 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से आयोजित तहसील स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज उत्तर प्राथमिक विद्यालय, एलई, शिक्षा क्षेत्र ऐरायां, फतेहपुर के प्रांगण में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में तहसील खागा के शिक्षा क्षेत्रों हथगाम, ऐरायां, विजयीपुर, और धाता के परिषदीय प्राथमिक एवं जूनियर स्तर के विद्यालयों से आए 83 दिव्यांग बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को निखारा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतियोगिता में छूकर पहचानो, टोकरी में गेंद डालना, गुब्बारा फुलाओ, सुलेख, मेहंदी, 50 मीटर दौड़ और कुर्सी दौड़ जैसी गतिविधियां आयोजित की गईं। 50 मीटर दौड़ (बालक वर्ग) में सौरभ ने प्रथम और शिवा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में खुशबू ने प्रथम और आस्था ने द्वितीय स्थान हासिल किया।

कुर्सी दौड़ में दीपक प्रथम और राजन सेन द्वितीय स्थान पर रहे। मेहंदी प्रतियोगिता में नैन्शी ने प्रथम और राखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अन्य गतिविधियों में भी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  

खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री रजनीश कुमार श्रीवास्तव और नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता सिंह ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और गणमान्य नागरिकों ने दिव्यांग बच्चों को प्रोत्साहित किया। आयोजकों ने इस तरह की प्रतियोगिताओं को बच्चों के आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने का माध्यम बताया।

Published : 
  • 30 November 2024, 4:03 PM IST

Advertisement
Advertisement