शिअद नेता बिक्रम मजीठिया से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच कर रही एसआईटी पुनगर्ठित

पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का पुनर्गठन किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 May 2023, 7:06 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) का पुनर्गठन किया है।

पूर्व मंत्री मजीठिया पर 20 दिसंबर, 2021 को स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

एक आधिकारिक आदेश के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज) मुखविंदर सिंह छीना अब सतर्कता ब्यूरो के निदेशक राहुल एस. के स्थान पर एसआईटी का नेतृत्व करेंगे।

आदेश में कहा गया, ‘‘सतर्कता ब्यूरो का हिस्सा होने के नाते राहुल एस. बड़ी संख्या में भ्रष्टाचार के मामलों की निगरानी कर रहे हैं, जिसके चलते उक्त एसआईटी का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया है ताकि इस महत्वपूर्ण मादक पदार्थ मामले की जांच पर आवश्यक ध्यान दिया जा सके।’’

इसमें कहा गया है कि एसआईटी के अन्य सदस्य वही रहेंगे।

एसआईटी के अन्य सदस्यों में सहायक महानिरीक्षक रंजीत सिंह ढिल्लों और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रघबीर सिंह और अमरप्रीत सिंह शामिल हैं।

Published :