स्वामी चिन्मयानंद मामलाः एसआईटी ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, 28 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

स्वामी चिन्मयानन्द मामले में आज एसआईटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिपोर्ट्स दी है। एसआईटी ने बताया कि अभी तक आवाज के सैंपल की रिपोर्ट्स नहीं आए हैं। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की है साथ ही केस की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 October 2019, 5:25 PM IST
google-preferred

प्रयागराजः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द पर एलएलएम छात्रा से यौन शोषण और दुष्कर्म और पीड़िता पर पूर्व मंत्री पर ब्लैकमेल करने के आरोपों की जांच कर रही एसआइटी ने आज मंगलवार को इलाहाबाद कोर्ट में मामले की जांच रिपोर्ट पेश की है। 

यह भी पढ़ेंः स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध असलहा के नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

एसआइटी की टीम ने बताया कि अभी तक आवाज की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है, रिपोर्ट आने में अभी समय लग सकता है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की स्थिती साफ हो पाएगी। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 नवंबर को तय की है।

यह भी पढ़ेंः गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने शासकीय अधिवक्ता एसके पाल और अपर शासकीय अधिवक्ता एके संड को सुनकर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट इस मामले की एसआईटी जांच की निगरानी कर रहा है। स्वामी चिन्मयानंद को बलैकमेल करने की आरोपी पीड़िता की जमानत अर्जी पर राज्य सरकार और स्वामी को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई छह नवंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दिया है।