स्वामी चिन्मयानंद मामलाः एसआईटी ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट, 28 नवंबर को होगी अगली सुनवाई
स्वामी चिन्मयानन्द मामले में आज एसआईटी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिपोर्ट्स दी है। एसआईटी ने बताया कि अभी तक आवाज के सैंपल की रिपोर्ट्स नहीं आए हैं। इस पर कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 28 नवंबर की तारीख तय की है साथ ही केस की रिपोर्ट देने के लिए कहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
प्रयागराजः पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानन्द पर एलएलएम छात्रा से यौन शोषण और दुष्कर्म और पीड़िता पर पूर्व मंत्री पर ब्लैकमेल करने के आरोपों की जांच कर रही एसआइटी ने आज मंगलवार को इलाहाबाद कोर्ट में मामले की जांच रिपोर्ट पेश की है।
यह भी पढ़ेंः स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध असलहा के नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दो सप्ताह तक किसी के भी मकान के ध्वस्तीकरण पर लगायी रोक
एसआइटी की टीम ने बताया कि अभी तक आवाज की जांच की रिपोर्ट नहीं आई है, रिपोर्ट आने में अभी समय लग सकता है। रिपोर्ट आने के बाद मामले की स्थिती साफ हो पाएगी। जिसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 28 नवंबर को तय की है।
यह भी पढ़ेंः गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
यह भी पढ़ें |
शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाने वाली छात्रा को 7 अक्टूबर तक जेल भेजा गया
यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज मिश्र और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की खंडपीठ ने शासकीय अधिवक्ता एसके पाल और अपर शासकीय अधिवक्ता एके संड को सुनकर दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाईकोर्ट इस मामले की एसआईटी जांच की निगरानी कर रहा है। स्वामी चिन्मयानंद को बलैकमेल करने की आरोपी पीड़िता की जमानत अर्जी पर राज्य सरकार और स्वामी को जवाब दाखिल करने का समय दिया है। जमानत अर्जी पर अगली सुनवाई छह नवंबर को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ ने दिया है।