Uttar Pradesh: स्पेशल टास्क फोर्स ने अवैध असलहा के नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

एसटीएफ यूपी ने कई राज्यों में चल रहे अवैध असलहो की सप्लाई का भंडाफोड़ किया है। साथ ही इसमें मौजूद कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..



लखनऊः एस टी एफ यूपी ने अंतर्राज्यीय स्तर पर एक बड़े नेटवर्क को पकड़ा है। ये नेटवर्क मध्यप्रदेश, बिहार के अवैध असलहा कारखानो में निर्माण करा कर उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई आदि प्रदेशों में अवैध असलहों की सप्लाई कराता था। 

यह भी पढ़ेंः गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

यह भी पढ़ें | Crime in Uttar Pradesh: लड़कियों ने बीच सड़क पर जमकर की नशेबाज की धुनाई

गिरफ्तार किए गए आरोपी

21 अक्टूबर को एस टी एफ उत्तर प्रदेश ने अन्तर्राज्यीय असलहा तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 05 लोगों को 23 अदद पिस्टल मय मैगजीन सहित जनपद हरदोई से गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को जनपद हरदोई स्थित संडीला रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों में 1. आकाश डाबर पुत्र दषरथ, नि0 आगनबाड़ी के पास अंजड़, थाना अंजड़, जिला बड़वानी, (म0प्र0), 2. सौरभ यादव पुत्र गुलाब यादव नि0 ग्राम मठिया विष्णूपुर, थाना तरवां, आजमगढ़, 3.केहर सिंह यादव पुत्र हरिराम यादव नि0 ग्राम दुबकी, थाना निजामाबाद, आजमगढ़, 4. सद्दाम हुसैन पुत्र मो0 आजम, नि0 जमीलपुर, थाना महराजगंज, आजमगढ़, 5. गौरव मिश्र पुत्र अखिलेष मिश्र, नि0 बड़गांव, जीयनपुर, आजमगढ़ शामिल हैं। 

यह भी पढ़ेंः लखनऊ लाए गए गिरफ्तार आरोपी, यूपी से है कनेक्शन

यह भी पढ़ें | Kamlesh Tiwari Murder Case: लखनऊ लाए गए गिरफ्तार आरोपी, यूपी से है कनेक्शन

प्रेस विज्ञप्ति

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से आकाश ने बताया कि वह मध्य प्रदेश के खण्डवा और उसके आस-पास के इलाकों में अवैध असलहे तैयार करवाता था, जिन्हें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश , हरियाणा और मुम्बई में भारी मुनाफा लेकर बेचा जाता था।  वह इन पिस्टलों को कागज के गत्ते में टेप से पैककर बैग में रखकर ट्रेन के माध्यम से ले आता था। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मु0अ0सं0- 601/2019 अन्तर्गत धारा-3/25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 










संबंधित समाचार