Kamlesh Tiwari Murder Case : गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

डीएन ब्यूरो

कमलेश तिवारी हत्याकांड मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। इनको पुलिस ने सूरत से ट्रांजिट रिमांड पर लिया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गिरफ्तार किए गए आरोपी
गिरफ्तार किए गए आरोपी


लखनऊः कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश करने वालों को पुलिस ने सूरत से पकड़ा था। सूरत से गिरफ्तार तीनों आरोपियों को आज मंगलवार को कोर्ट में पेशी है। इनको पुलिस ने सूरत से ट्रांजिट रिमांड पर लिया था।

Kamlesh Tiwari Murder Case में लखनऊ लाए गए गिरफ्तार आरोपी, यूपी से है कनेक्शन

यह भी पढ़ें | कमलेश तिवारी हत्याकांड: तीन आरोपी हुए गिरफ्तार

सूरत से कमलेश तिवारी की हत्या की साजिश रचने वाले मौलाना मोहसिन, राशिद पठान और फैजान से 72 घंटे की ट्रांजिट रिमांड पर पूछताछ हो रही है। आज इन सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः Kamlesh Tiwari Murder Case में होटल के कमरे में मिले खून से सने कपड़े, हत्यारोपियों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें | लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम

बता दें कि 18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे। यूपी से पकड़े गए दोनों आरोपी मौलाना अनवरुल हक और मुफ्ती नईम कासिम बिजनौर जिले से है. उन्होंने कहा था कि हत्या के पीछे कमलेश तिवारी का 2015 में दिया गया एक बयान था। 










संबंधित समाचार