Kamlesh Tiwari Murder Case: लखनऊ लाए गए गिरफ्तार आरोपी, यूपी से है कनेक्शन
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों से आज पूछताछ की जाएगी। मामले के बारे में यूपी डीजीपी ओ. पी सिंह ने जानकारी दी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया है कि गिरफ्तार आरोपियों को आज लखनऊ लाया गया है। जहां आरोपियों को रिमांड में लेकर उनके पूछताछ की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी का परिवार CM योगी से मिला
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: रंजीत बच्चन हत्याकांड में दूसरी फुटेज आई सामने
साथ ही उन्होनें कहा कि जांच के सारे विकल्प खुले हुए हैं। महाराष्ट्र ,गुजरात ,कर्नाटक के डीजीपी और एटीएस से लगातार संपर्क में हैं। किसी भी तरह की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। जांच को लॉजिकल एंड तक जल्द से जल्द पहुंचाया जाएगा। उन्होनें बताया कि इस मामले में आरोपियों का यूपी से कनेक्शन है। संदिग्ध राशिद पठान पीलीभीत का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें |
Uttar Pradesh: पत्नी, बच्चों को मार कर आत्महत्या की
बता दें कि इससे पहले शनिवार को डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी थी कि इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता रशीद पठान, कमलेश के कत्ल को वाजिब बताने वाला मौलाना मोहसिन शेख और 16 अक्तूबर को मिठाई खरीदने वाले फैजान को गिरफ्तार कर लिया गया।