Kamlesh Tiwari Murder Case: होटल के कमरे में मिले खून से सने कपड़े, हत्यारोपियों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

डीएन ब्यूरो

18 अक्टूबर को हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं इस केस में आज रविवार को पुलिस को एक और नई सफलता मिली है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

होटल से मिला सामान
होटल से मिला सामान


लखनऊः कमलेश तिवारी हत्याकांड में पुलिस को एक अहम सुराग मिला है। कमलेश तिवारी के हत्यारे जिस होटले में ठहरे हुए थे वहां से पुलिस ने दोनों के सामान बरामद किया है।

यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये हैं अहम बातें

पुलिस को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लालबाग खालसा होटल के कमरे से आज रविवार को पुलिस ने हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी के हत्यारों के भगवा रंग के खून लगे कुर्ते समेत कुछ अन्य सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने यहां कहा कि केसरबाग इलाके के होटल खालसा इन के एक कमरे से खून लगे भगवा रंग के कुर्ते और शेविंग किट समेत कुछ अन्य सामान बरामद किये गये हैं।

आरोपियों के खून से सने कपड़े

सामान एक बैग में रखे हुए थे। होटल के मैनेजर ने कहा कि गुजरात के सूरत से आये दो युवक शेख असफाक हुसैन और पठान मोइनुदीन अपने इसी पहचान पत्र से होटल में रूके थे। उन्होंने अपना पता पदमावती सोसायटी, अपार्टमेंट नंबर 15 ,सूरत लिखाया था। दोनों वारदात की एक रात पहले रात 11 बजे के आसपास होटल आये थे। मामले में पुलिस को कई नई जानकारियां मिल रही है।  मिली जानकारी के मुताबिक हत्यारे गूगल मैप से कमलेश तिवारी के दफ्तर की लोकेशन तलाश खुर्शीदबाग पहुंचे थे।










संबंधित समाचार