कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये हैं अहम बातें
उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ.पी सिंह ने शनिवार को कमलेश तिवारी हत्याकांड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होनें केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
लखनऊः शुक्रवार को नाका हिंडोला इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए स्पेशल SIT टीम का गठन किया गया है। इस मामले के संबंध में यूपी के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी अहम बातें।
1. इस हत्या मामले में लखनऊ के दो लोग शामिल हैं।
2. हत्या का ताल्लुक किसी आतंकी संगठन से नहीं है।
यह भी पढ़ें |
Kamlesh Tiwari Murder Case: होटल के कमरे में मिले खून से सने कपड़े, हत्यारोपियों को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
3. इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Uttar Pradesh DGP, OP Singh on #KamleshTiwariMurder: All the security arrangements were made, he (Kamlesh Tiwari) was given a gunner and a policeman, both were there with him. There was no laxity on the part of the police administration. pic.twitter.com/SBCmJliHgt
— ANI UP (@ANINewsUP) October 19, 2019
4. तीनों आरोपियों के नाम रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान है।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: कमलेश तिवारी हत्या को लेकर अधिवक्ताओं में आक्रोश, प्रशासन को दिया अल्टीमेटम
5. मिठाई के डिब्बे से हुई पुष्टि।
6. रशिद पठान ने प्लान बनाया था।
7. इस मामले में गुजरात पुलिस के सहयोग से फैजान यूनुस, मौलाना मोहसिन शेख, राशिद अहमद पठान को गिरफ्तार किया गया है।