कमलेश तिवारी हत्याकांड में यूपी डीजीपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, ये हैं अहम बातें

उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओ.पी सिंह ने शनिवार को कमलेश तिवारी हत्याकांड में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें उन्होनें केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 October 2019, 12:08 PM IST
google-preferred

लखनऊः शुक्रवार को नाका हिंडोला इलाके में हिन्दू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीन लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच के लिए स्पेशल SIT टीम का गठन किया गया है। इस मामले के संबंध में यूपी के डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जानिए प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी अहम बातें।

1. इस हत्या मामले में लखनऊ के दो लोग शामिल हैं।

2. हत्या का ताल्लुक किसी आतंकी संगठन से नहीं है।

3. इस मामले में अब तक तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

4. तीनों आरोपियों के नाम रशीद अहमद पठान, मौलाना मोहसिन शेख और फैजान है।

5. मिठाई के डिब्बे से हुई पुष्टि।

6. रशिद पठान ने प्लान बनाया था।

7. इस मामले में गुजरात पुलिस के सहयोग से फैजान यूनुस, मौलाना मोहसिन शेख, राशिद अहमद पठान को गिरफ्तार किया गया है।