

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बांसी क्षेत्र में मदरसे के प्रधानाचार्य का रसोइया से मालिश कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़े पूरी खबर
सिद्धार्थनगर: जिले के बांसी क्षेत्र के एक मदरसे में महिला रसोइया से मालिश कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में महिला प्रधानाचार्य का मालिश करती दिख रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी ने प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है।
प्रधानाचार्य ने मौखिक रूप से अपनी सफाई में कहा है की वायरल वीडियो बहुत पुराना है कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मुझे चोट लगी थी। मदरसे में लेटा था और महिला मालिश कर रही थी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, वायरल वीडियो के मामले में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी तन्मय पांडेय ने मदरसे के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है।