सिद्धार्थनगर: राज्य सरकार के कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन, दी ये चेतावनी, जानिये पूरा मामला

राज्य सरकार के सरकारी विभागों, निगमों, निकायों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 March 2023, 5:53 PM IST
google-preferred

सिद्धार्थनगर: राज्य सरकार के सरकारी विभागों, निगमों, निकायों एवं विश्वविद्यालय के कर्मचारियों, अधिकारियों एवं शिक्षकों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर ध्यानाकर्षण प्रदर्शन कर बिजली कर्मचारियों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न एवं 03 दिसंबर 2022 को किए गए समझौते को लागू न किए जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में लिखा गया है की यदि आगामी 2 अप्रैल तक बिजली कर्मियों के साथ हुआ समझौता लागू न किया गया। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली कर्मियों पर दमनात्मक कार्यवाही तत्काल वापस न ली गई तो प्रदेश के कर्मचारी व अधिकारी आगे और कठोर कदम उठाने के लिये बाध्य होंगे, जिसका सारा उत्तरदायित्व यूपी सरकार की होगी।

Published : 
  • 29 March 2023, 5:53 PM IST