सिदार्थनगर: आबकारी मंत्री के गृह जनपद में शराब कारोबारियों की मनमानी

आबकारी मंत्री के गृह जनपद में ही शराब को लेकर सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिला मुख्यालय सहित नवीन मंडी में शराब की बिक्री में नियम-कानूनों का धड़ल्ले से मजाक उड़ाया जा रही है। स्पेशल रिपोर्ट..

Updated : 26 June 2018, 5:15 PM IST
google-preferred

सिदार्थनगर: उत्तर प्रदेश में देशी शराब की दुकानें बेलगाम हो चुकी है। सरकारी शासनादेश के खिलाफ अपने पैसों के लालच में ठेकेदार मनमाने ढ़ंग शराब की दुकानें चला रहे हैं। यूपी सरकार के आबकारी मंत्री के गृह जनपद में ही जब शराब के कारोबारी बेलगाम हों तो अन्य जिलों का क्या हाल होगा, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।

आबकारी मंत्री जय प्रकाश सिंह के गृह जनपद में ही योगी सरकार के बनाए नियमों व कायदे कानूनों का पालन नहीं हो रहा है। ताजा मामला नवीन मंडी का हैं, जहां पर देशी शराब के ठेकेदार सुबह कानून के खिलाफ 8-9 बजे ही अपनी दुकान खोल देते है। दुकानदार सुबह 12 बजे तक शट्टर डाउन करके शराब बेचते है। ठीक इसी तरह देर रात तक शराब बेचते हैं।

योगी सरकार के शासनादेश के अनुसार शराब की दुकाने दोपहर 12 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुलनी चाहिये, लेकिन यहां के दुकानदार अपनी मनमानी कर रहे है।

इस मामले में आबकारी अधिकारी का कहना है कि नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्यवाही करेगी।
 

Published : 
  • 26 June 2018, 5:15 PM IST