सिद्धार्थनगर: पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, कई जख्मी, जानिये पूरी घटना

डीएन ब्यूरो

सिद्धार्थनगर जनपद में पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी में दो पक्षों में भिड़ंत हो गई। कई लोगों के जख्मी होने का मामला सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (प्रतीकात्मक छवि)
पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष (प्रतीकात्मक छवि)


उसका बाजार (सिद्धार्थनगर):  मुकामी थाना क्षेत्र के नौखानिया गांव में पुरानी रंजिश और आपसी कहासुनी को लेकर बुधवार सुबह दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में कई लोगों के घायल होने की खबर है। कई के सिर पर चोटें आई है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के 6-6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले में पुलिस की आगे की कार्रवाई जारी है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुरानी रंजिश को हुई मारपीट में एक पक्ष के राम आशीष पुत्र ज्ञान दास साहनी 25 वर्ष, राजवंश पुत्र स्व संतोषी 40 वर्ष को  सिर के चोटे आई है। 

इस मामले में एक पक्ष से राजवंश सहानी ने गांव के ही अंकित, गोलू, अरविंद, अवधेश, सुरेंद्र और राम किशन के खिलाफ लाठी डंडे से मारने पीटने का आरोप लगाया है, जिसमे दो को सिर में चोट आई है 
वहीं दूसरे पक्ष से राम दरस पुत्र राम चंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर पुरानी रंजिश में गांव के ही कपिल, राम आशीष, सुनील, सूरज, टमालू और राज वंश मारने पीटने का आरोप लगाया है। 

पुलिस ने दोनो पक्षों के छह-छह लोगों के खिलाफ धारा 147,149,323,504,और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में थाना अध्यक्ष सतेंद्र कुंवर ने बताया कि आपसी कहासुनी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों के तरफ से तहरीर मिली है। दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।










संबंधित समाचार