

श्यामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हरिद्वार: श्यामपुर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई अंजनी चेक पोस्ट के पास की गई, जहां से तस्कर को हिरासत में लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, श्यामपुर पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विशाल बताया, जो गांव झलरी नसीरी, थाना कोतवाली बिजनौर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। आरोपी के कब्जे से 42 ग्राम स्मैक और एक स्टंट बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में श्यामपुर थाना प्रभारी, चांदी चौकी प्रभारी और पुलिस टीम के अन्य सदस्य शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा।