UP Police: सिपाही बनने के लिये सोनभद्र की बेटी किया ये खास काम, जानकर आप भी होंगे दंग

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक लड़की ने कमाल कर डाला। सिपाही बनाने के लिए उसने खास काम किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

श्रद्धा मौर्या बनी सिपाही
श्रद्धा मौर्या बनी सिपाही


सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में डाला बाजार की रहने वाली श्रद्धा मौर्या ने उत्तर प्रदेश पुलिस में महिला आरक्षक के पद पर चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस सफलता पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। श्रद्धा मौर्या की कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया और अब वह दूसरों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं।

श्रद्धा की सफलता की कहानी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, श्रद्धा के पिता समाजसेवी लल्लन मौर्या और माता संगीता मौर्या ने उनकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्रद्धा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेक्रेड हार्ट स्कूल ओबरा से प्राप्त की और इसके बाद जय ज्योति इंटर कॉलेज डाला से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की।

यह भी पढ़ें | सोनभद्र में रेणुका नदी में डूबा शख्स, जानिये पूरी घटना

स्नातक की डिग्री के लिए उन्होंने केशव प्रसाद मिश्रा राजकीय महिला महाविद्यालय औराई से शिक्षा प्राप्त की और फिर आगरा यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री ली। श्रद्धा मौर्या ने अपने पहले प्रयास में ही सीटीईटी परीक्षा पास कर ली और साथ ही सरकारी नौकरी की दिशा में कदम बढ़ाए।

इसके लिए उन्होंने एसआरएस पब्लिक स्कूल दत्तीपुर में अध्यापन कार्य किया, साथ ही सरकारी नौकरी की तैयारी जारी रखी। फिजिकल फिटनेस पर विशेष ध्यान देते हुए उन्होंने इसके लिए कठिन मेहनत की और आखिरकार अपनी मेहनत रंग लाई।

माता-पिता को दिया सफलता का श्रेय 

यह भी पढ़ें | Sonbhadra News: सोनभद्र में रेलवे कर्मचारी ने की आत्महत्या, जानिए खौफनाक घटना

श्रद्धा मौर्या अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देती हैं, जिन्होंने हर कदम पर उनका हौसला बढ़ाया। उनका कहना है कि परिवार का समर्थन और उनकी प्रेरणा से वह हर चुनौती का सामना कर सकीं। श्रद्धा की यह सफलता अन्य बेटियों के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन संघर्ष करती हैं।
 










संबंधित समाचार