ED की रेड के बाद उछला शिल्पा शेट्टी का नाम, नाराज राज कुंद्रा ने जारी किया बयान

डीएन ब्यूरो

ईडी की टीम ने राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पर छापा मारा था। वहीं अब राज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी
राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी


मुंबई: राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पर ईडी (ED) की छापेमारी के बाद पहली बार राज कुंद्रा ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी। 

इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की पोस्ट 

राज कुंद्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मामले में उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को न घसीटा जाए। इसके साथ ही उन्होंने जांच में पूरी तरह से सहयोग करने की बात भी कही। 

यह भी पढ़ें | MCD Mayor Election: महेश कुमार खींची बने दिल्ली के नए मेयर, महज 3 वोट से दर्ज की जीत

न्याय की जीत की लिखी बात 

राज कुंद्रा ने लिखा, "उनके लिए जिसका इससे संबंध हो। मीडिया को ड्रामा करने का शौक है, तो चलिए रिकॉर्ड बनाते हैं। मैं पिछले 4 सालों से चल रही जांच में पूरी तरह से सहयोग कर रहा हूं। जहां तक सहयोगियों के दावे, पोर्नोग्राफी और मनी लॉन्ड्रिंग का सवाल है, तो बस इतना ही कहना चाहिए कि किसी भी लेवल की सनसनीखेज बातें विश्वास को धूमिल नहीं करेंगी। आखिर में न्याय की जीत होगी।"

शिल्पा के सपोर्ट में उतरे पति राज कुंद्रा

यह भी पढ़ें | Yashoda Medicity ने किया 'क्राउन ऑफ करेज' समारोह का आयोजन, कैंसर सरवाइवर्स को किया सम्मानित

राज कुंद्रा ने ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी का सपोर्ट करते हुए लिखा, "इस मामले में मेरी पत्नी का नाम बार-बार ना लिया जाए, यह बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्लीज सीमाओं का सम्मान करें।

29 नवंबर को पड़ा था छापा 

बता दें कि बीते 29 नवंबर को उनके घर और ऑफिस में एडल्ट फिल्म बनाने के मामले को लेकर छापा पड़ा था। इसे लेकर सोशल मीडिया पर लोग राज कुंद्रा को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। 










संबंधित समाचार