गिरावट के साथ सोमवार को खुला शेयर बाजार

डीएन संवाददाता

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। टेक महिंद्रा के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट देखी गई है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली:  सप्ताह के शुरूआत में ही सेंसेक्स और निफ्टी में मंदी दिखाई दे रही है। फिलहाल निफ्टी 9610 के आसपास नजर आ रहा है, जबकि सेंसेक्स 31000 के पर दिखाई दे रहा है। लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी बढ़कर 15120 के आसपास दिख रहा है। वहीं बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.21 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

आज के शुरुआती कारोबार में मेटल, बैंकिंग, ऑटो और एमएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 23410 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.13 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि कारोबार के इस दौरान निफ्टी के फार्मा, आईटी, रियल्टी इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है।

हालांकि बीएसई के मिडकैप में ग्रीन जोन में कारोबार होता देखा जा रहा है। यह 52 अंकों की तेजी के साथ 14572 के स्तर पर देखा जा रहा है। इसी के साथ टेक महिंद्रा के शेयरों में 17 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। इस सप्ताह जिन प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आने हैं उनमें बीपीसीएल, कोल इंडिया, एनटीपीसी, एलएंडटी, पावर ग्रिड, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज शामिल हैं। 










संबंधित समाचार