Share Market: गणेश चतुर्थी के अवसर पर आज शेयर बाजार बंद, अब कल होगा करोबार
देश के प्रमुख शेयर बाजार बीएसई तथा एनएसई और मुद्रा बाजार ‘गणेश चतुर्थी’ के अवसर पर आज बंद रहेंगे। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में आज यानी मंगलवार (19 सितंबर) को गणेश चतुर्थी के अवसर पर कारोबार नहीं होगा।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: जानिये, शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत से जुड़ी ये बड़ी जानकारी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनएसई की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, गणेश चतुर्थी के दिन पूरे सत्र में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी।
BSE की वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट में इसकी जानकारी दी गई है।
बीएसई की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को इक्विटी सेग्मेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेग्मेंट और एसएलबी सेग्मेंट में कारोबार नहीं होगा। इनके अलावा करेंसी डेरिवेटिव सेग्मेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रीसिप्ट्स (EGR) में भी ट्रेडिंग नहीं होगी।
हालांकि, कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट में शाम के सत्र में ट्रेडिंग शूरू हो जाएगी। इसका मतलब है कि शाम 5 बजे के बाद से शाम का कारोबार सामान्य रूप से चलता रहेगा।
यह भी पढ़ें |
Stock Market: शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत, जानिये ये अपडेट