शेयर बाजार में खरीदारी, सेंसेक्स 62 अंकों के उछाल के साथ 31253 पर खुला

डीएन संवाददाता

देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बुधवार को खरीदारी देखने को मिल रही है। जहां सेंसेक्स 31253 पर तो वहीं निफ्टी 9664 के स्तर पर खुला।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्लीः बुधवार को शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिली है। शुरुआती कारोबार में एफ.एम.सी.जी., मेटल, रियल्टी, बैंक शेयरों में खरीददारी के चलते सेंसेक्स 62 अंको की उछाल के साथ 31253 पर जबकि निफ्टी 27 अंको के उछाल के साथ 9664 के स्तर पर खुला। फिलहाल सेंसेक्स 75 अंक ऊपर और निफ्टी 21 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है।

मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बी.एस.ई. की स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 15370 के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं बी.एस.ई. की मिड कैप इंडेक्स भी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बी.एस.ई. के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में भी बुधवार को 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

बुधवार को शेयर बाजार को सबसे ज्यादा सपोर्ट मेटल शेयरों से मिल रहा है। इसके साथ ही एफ.एम.सी.जी., रियल्टी और ऑटो शेयरों में भी अच्छी बढ़त बनी हुई है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.6 फीसदी, एफ.एम.सी.जी. इंडेक्स 0.4 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.4 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।










संबंधित समाचार