शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में मजबूती, सेंसेक्स 31332 के ऊपर कर रहा कारोबार

डीएन संवाददाता

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को मजबूती का रुख है जहां सेंसेक्स 31332 और निफ्टी 9657 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: शुक्रवार को बाजार खुलते ही काफी खरीदारी देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 31332 और निफ्टी 9657 के रिकॉर्ड हाई लेवल छुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सजेंच पर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर्स में आधे फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी फार्मा सेक्टर में देखने को मिल रही है। बैंक, एफएमसीजी और मेटल में आधे फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है। ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और रियल्टी की बढ़त देखने को मिल रही है। सबसे ज्यादा तेजी अदानीपोर्ट्स, इंफ्राटेल, हिंडुस्तान यूनिलिवर, टेक महिंद्रा और बॉश लिमिटेड के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईओसी, वेदांता लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को और भारती एयरटेल के शेयर्स में है।










संबंधित समाचार