फार्मा शेयर्स में खरीदारी, निफ्टी नई रिकॉर्ड के साथ 9624 पर बंद

डीएन संवाददाता

मंगलवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 31159 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 9624 के स्तर पर बंद हुआ है।

स्रोत इंटरनेट
स्रोत इंटरनेट


नई दिल्ली: दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। सेंसेक्स 50 अंक बढ़कर 31159 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 9624 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 1.08 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप में 0.06 फीसद की कमजोरी देखने को मिल रही है।

सबसे ज्यादा तेजी ऑरो फार्मा, अदानीपोर्ट्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, एनटीपीसी और टेक महिंद्रा के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट पावरग्रिड, बीपीसीएल, इंफ्राटेल, आईटीसी और इंडसइंड के शेयर्स में है। मिडकैप शेयरों में आज अच्छा जोश नजर आया, तो स्मॉलकैप शेयरों में भी थोड़ी खरीदारी दिखी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 120 अंक यानि 0.8 फीसदी बढ़कर 14,490 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 69 अंक यानि 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 14,924 के स्तर पर बंद हुआ है।

फार्मा, ऑटो, आईटी, मेटल, बैंकिंग, ऑयल एंड गैस और रियल्टी शेयरों में खरीदारी दिखी है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी बढ़कर 23,307 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 1.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 2.7 फीसदी, ऑटो इंडेक्स में 0.5 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी और मेटल इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 1.2 फीसदी की तेजी आई है। एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।










संबंधित समाचार