

महराजगंज महोत्सव में जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर किया गया। शांति यज्ञ के आयोजन में वृद्धाश्रम फरेंदा के बुजुर्ग शामिल हुए। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: महराजगंज महोत्सव (Maharajganj Festival) में जनपद के स्थापना दिवस (Foundation day) के अवसर पर किया गया शांति यज्ञ (Shanti Yagna) में वृद्धाश्रम फरेंदा (Old Age Home Farenda) के बुजुर्ग शामिल हुए। शांति यज्ञ में थारू जनजाति समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
ये भी रहे शामिल
जीएसवीएस इंटर कालेज के फील्ड में आयोजन किया गया। वित्त मंत्री, सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया, डीएम, सीडीओ अनुराज जैन, एडीएम पंकज वर्मा (ADM Pankaj Verma) भी शामिल रहे।